कोरोना वायरस (Covid - 19) समय से पहले बूढ़ा बना रहा है | CoronaVirus Samay se Pahle Budha Bna Rha Hai - True Gyan

कोरोना वायरस (Covid - 19) समय से पहले बूढ़ा बना रहा है | CoronaVirus Samay se Pahle Budha Bna Rha Hai

अगर इन दिनों आपके बाल तेजी से झाड़ रहे हो। चहरे की निखार कम हुई हो। चहरे पर झुर्रियां पड़ रही हो और समय से पहले वृद्धावस्था की निशानियां दिख रही हों तो आपको पहले कभी ना कभी covid का संक्रमण हुआ होगा, क्योकि पहले के covid मरीजों में बाल झड़ने के मामले तेजी से बढ़े है।


Covid के लक्षण वाले मरीजों के साथ अलक्षण वाले मरीजों में भी यह समस्या मिल रही है। इसमें सबसे ज्यादा महिलाएं परेशान है। Covid के कारण चर्म रोग संस्था में बाल झड़ने के मरीजों की संख्या दोगुनी हुई है। 


गोरखपुर के जिला अस्पताल के चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नवीन कुमार वर्मा ने बताया कि महामारी के समय में कोरोना संक्रमण का खौफ लोगों के दिमाग पर हावी रहा। इस डर के कारण लोगों में तनाव और अवसाद(Depression) बढ़ गया। 


 लगातार संक्रमण के बारे में सोचने से और डिप्रेशन के कारण अन्य तरह की शारीरिक और मानसिक समस्याएं देखने को मिल रही है। जिसमें बाल का झड़ना ज्यादा देखने को मिल रहा है खासकर महिलाओं में ये ज्यादा अधिक है। 


शरीर में ऑक्सीजन की कमी के असर से मेडिकल कॉलेज के चर्म रोग विभाग के डॉक्टर राजकुमार ने बताया कि शरीर में हार्मोन का चक्र, ऑक्सीजन स्तर के वजह से संतुलित रहता है। Covid में मरीजों के शरीर में ऑक्सीजन का स्तर गड़बड़ हो गया। 


रक्त कणिकाओं में ऑक्सीजन की मात्रा कम होने लगी जो बालों को ऊर्जा देते है, इससे बाल कमजोर हो गए। इसी कारण Covid में मरीजों के बाल अधिक झड़ रहे है। डॉक्टर नवीन कुमार वर्मा ने बताया कि कोरोना के मरोजों में प्रोटीन का असंतुलन मिल रहा है। 


शरीर में कुपोषित और विटामिन की कमी मिली। संक्रमण होने के बाद मरीजों ने विटामिन, प्रोटीन की मात्रा बढ़ानी शुरू कर दी और संक्रमण ठीक होने या कम खतरा होने पर अचानक विटामिन तथा प्रोटीन की मात्रा बंद कर दी। जिसके वजह से शरीर में इनकी कमी होने लगी और बाल झड़ने शुरू हो गए। 


BRD के चर्म रोग विभाग के डॉक्टर संतोष के मुताबिक महिलाओं के 60 से 100 बाल रोजाना झाड़ रहे है,  मगर इतनी संख्या में नए बाल आते भी है। अगर झड़ने वाले बालों की सख्या बढ़ती है तो परेशान न हो। जितना सोचेंगे उतना ही समस्या बढ़ेगी, कम नहीं होगी। 


इस समस्या को कम करने के लिए एंटीऑक्सीडेंट और प्रोटीनयुक्त खाना खाये, योग करें और तनाव मुक्त रहे। ज्यादा बाल झड़ रहे हो तो डॉक्टर से संपर्क करे और उनकी सलाह के अनुसार खानपान में बदलाव व देखभाल करें। 


इसे भी पढ़े :