भारतीय रीती - रिवाज से दूर भगाएं COVID - 19 संक्रामक रोग | Bhariya Riti Rivaj se Thik Kare Covid -19 Rog - True Gyan

भारतीय रीती - रिवाज से दूर भगाएं COVID - 19 संक्रामक रोग | Bhariya Riti Rivaj se Thik Kare Covid -19 Rog

Indian Medical Association College of General Practice Nurse Kanpur (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कॉलेज ऑफ़ जनरल प्रैक्टिस नर्स कानपूर ) ने शनिवार को कविड Covid एवं अन्य संक्रामक रोगों पर नियंत्रण के लिए वेबिनार आयोजित किया। 


वेबिनार में केजीएमयू के रेस्परेटरी मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर सूर्य कांत ने कहा कि भारतीय रीती - रिवाजों व संस्कारों को अपनाकर हम आसानी से covid ही नहीं बल्कि सभी तरह के संक्रामक रोगों पर भी नियंत्रण प्राप्त कर सकते है। 


डॉक्टर सूर्य कांत को अभी हाल ही में आईएमए - सीजीपी का राष्ट्रीय मानद प्रोफेसर चुना गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय ने बताया कि covid की दूसरी व तीसरी लहर मिली सीख भी इसको सही साबित करती है। 


इसलिए हमे covid की संभावित तीसरी लहर के साथ ही अन्य संक्रामक बिमारियों पर नियंत्रण पाना है तो भारतीय रीती - रिवाजों व संस्कारों को अपने जीवन में उतरना होगा। उन्होंने ने कहा कि भारतीयों के में परम्परा हाँथ मिलाने की रीती नहीं थी।  


हम आपस में मिलने पर एक दूसरे के सम्मान में उचित दूरी से हाँथ जोड़कर नमस्ते या प्रणाम करते है, संक्रमण के लिहाज से भी इसी में दोनों की भलाई है। भारतीय कुछ भी खाने पीने से पहले साबुन या  पानी से हाथों को धुल कर या किसी दूसरी तरह से सेनेटाइज करने की आदत सभी को जीवन में उतरना चाहिए। 


घर लौटने पर जूते चप्पल बाहर उतरने की सीख हमें भारतीय संस्कारों में देखने को मिलती है, जो आज भी पूरी तरह प्रासंगिक है। इसके संक्रमण घर के अंदर जूते चप्पल के माध्यम से नहीं पहुंच सकेगा। 


उनका कहना है कि खासकर रसोई घर या भोजन ग्रहण करने वाले स्थान के आस - पास तो इसका पालन जरूर करें। योग या प्राणायाम से शरीर को स्फूर्त बनाये न कि जिम जाकर। 


घर पर ही भाप लेकर संक्रमण को दूर भगा सकते है, उसके लिए स्पा जाने की कोई जरुरत नहीं है। हमारे रीती - रिवाज और संस्कार हमें घर का बना शुद्ध ताजा संतुलित भोजन करने की सलाह देते है, जिसमें हरी साग - सब्जी, मौसमी फल और दूध - दही शामिल हो। उन्होंने कहा कि हमारे संस्कार बीमार व बुजुर्गों की सेवा करने की सलाह देते हैं न कि उपेक्षा करने की। 


Cradit - Hindustan News Paper


इसे भी पढ़े :