गले मिलाना इंसान के तनाव को काम कर देता है। रिसर्च, अमेरिका के ऐरिजोन युनिवेर्सिटी में बताया गया, कि इसका असर सबसे ज्यादा पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में देखा गया।
![]() |
जादू की झप्पी है जरुरी |
कठिन परिस्थिति में अगर कोई अपना आपको हग करे या गले लगाए तो इससे आपके मानसिक तनाव पर असर पड़ता है और ये असर आपके तनाव को कम कर देता है। शोध द्वारा पता चलता है कि ऐसा स्त्रियों में ज्यादा होता है।
यह रिसर्च 76 लोगों पर रिसर्च करने के बाद यह सामने आया कि जब महिला किसी अपने को गले लगाती है, तब उस व्यक्ति के मस्तिष्क में कोर्टिसोल नाम का तनाव हार्मोन का उत्पादन कम हो जाता है। जब दोनों व्यक्ति महिला ही हो तब इसका प्रभाव ज्यादा दीखता है।
यादास्त के लिए जरुरी
रिसर्चर्स के अनुसार, कोर्टिसोल हमारे यादास्त पर बुरा प्रभाव डाल सकता है, जो तनाव से रहित काम को आगे और भी मुश्किल बना सकता है। किसी इंसान के द्वारा स्नेहपूर्वक से गले लगाने में ऑक्सीटोसिन नाम का हार्मोन उत्पन्न होता है जिससे कोर्टिसोल के प्रभाव कम हो जाता है।
4 साल पहले ऐसी ही एक रिसर्च की गयी थी। इसमें कहा गया था कि किसी बुरा घटना के बाद व्यक्ति किसी अपने को गले लगाने से व्यक्ति आनंदित महसूस करता है। इनका यह भी कहना है कि जादू की झप्पी देने से पहले ये जानना जरूरी है कि सामने वाले को इसकी जरुरत है भी या नहीं।
क्यों पुरुषों के गले लगने से तनाव कम नहीं होता
रिसर्च के मुताबिक, सामाजिक कारण के वजह से किसी महिला का पुरुष से गले लगना महिलाओं को सुकून नहीं पहुँचता, तथा कई पुरुष गले लगाने के बारे में उतना अच्छा महसूस नई करते। क्योंकि सामाजिक रूप से पुरुषों के लिए अजीब माना जाता है।
हा अगर उनका पार्टनर उन्हें Hug करता है तो महिलाओं को अच्छा महसूस कराता है।
Apne Jivan Ke Malik Aap Khud Hai
Traffic jam ke karan hone wali pareshani