आसान तरीके से ठीक करें चहरे के मुहासें, मस्से और छुर्रियाँ | banana(kele) ke chilke ka benefits | Danto Ka Pilapan Dur Kare - True Gyan

आसान तरीके से ठीक करें चहरे के मुहासें, मस्से और छुर्रियाँ | banana(kele) ke chilke ka benefits | Danto Ka Pilapan Dur Kare

हम सभी केला खाने के बाद उसके छिलके को फेंक देते है मगर अब उसे अपने चहरे पर रंगत लाने के लिए इस्तेमाल कर सकते है तो अगली बार फेंकने से पहले इन बातों को जरूर याद कर लेना, केला के साथ-साथ उसके छिलके भी आपके कई समस्याओं को दूर करने में सहायता करता है।



https://myshopprime.com/shop.in.TK.shop/4yq4kyv

केले के छिलको में विटामिन बी -12, विटामिन बी - 6, मैग्नीशियम और पोटैसियम की अच्छी मात्रा होती है, जो त्वचा संबंधी कई समस्याओं को दूर करने में फायदेमंद माना जाता हैं।

मुहासों से छुटकारा

केले के छिलके में एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-मिक्रोबियल गुण पाए जाते है। जो मुहासे पैदा करने वाले बैक्टिरिया को ख़तम करके ख़राब त्वचा को नए साफ त्वचा करने में मदद करते है। इसके लिए आप केले के छिलके को सीधे मुहासे वाले जगह पर घिसकर इस्तेमाल कर सकते है या केले के छिलके को पीस कर पेस्ट बनाकर इस्तेमाल कर सकते है। 


झुर्रियां कम करने का उपाय

केले के छिलके में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-मिक्रोबियल गुण त्वचा के सूजन को कम करके त्वचा रिपेयर करता है और बैक्टीरिया को नष्ट करने में सहायक होता है जो त्वचा के झुर्रियों को भी दूर करता है और त्वचा सम्बन्धी कई समस्याओं में लाभकारी साबित होता है। 
 

मस्सा ख़तम करने का उपाय

जो लोग मस्से से परेशान है उन्हें केले का छिलका इस परेशानी से छुटकारा दिला सकता है। एक शोध में ये माना गया है कि केले के छिलके में कुछ खास तत्वों के कारण मस्सो से छुटकारा मिल सकता है। केले के छिलके के टुकड़े को आप रात भर मस्से वाले स्थान पर रखें तथा यह प्रक्रिया कुछ दिनों तक करते रहे मस्सा धीरे - धीरे ख़तम हो जायेगा। 


उल्ट्रा वॉयलट (परबैगनिक) किरणों से बचाव

शोधकर्ताओं के मुताबिक, केले के छिलके में फेनोलिक कम्पाउंड अधिक मात्रा में उपस्थित है। यह फेनोलिक कम्पाउंड त्वचा को परबैगनिक किरणों से बचाने में लाभदायक साबित हो सकते है इस कारण यह माना जा सकता है कि केले के पेस्ट को नियमित चहरे पर लगाने से सूरज से आने वाली उल्ट्रा वॉयलट (परबैगनिक) किरण से बचा जा सकता है। 


दांतो को चमकदार बनाये

अगर आपके दांतों में पीलापन है तो आप केले के छिलके से अपने दांत को मोती जैसे चमकदार बना सकते है। केले के छिलके में मैग्नीशियम, पोटैसियम और मैंगनीज़  अच्छी मात्रा पाई जाती है। ये पदार्थ दांतों में अवशोषित हो कर दांतों को सफ़ेद और चमकदार बनाने में सहायता कर सकते है। इसका उपयोग केले के छिलके के टुकड़े को लेकर दांतों पर कुछ देर घिस ले।